Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग?

बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से कानपुर में शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया अब तक तय नहीं कर पाई है कि वो मैदान पर तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी या नहीं। टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का कहना है कि पिच का मिजाज और शुक्रवार सुबह कंडीशन का जायजा लेने के बाद प्लेइंग इलेवन को लेकर आखिरी फैसला किया जाएगा।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दो पिचें बनाई हैं। मैच से पहले गुरुवार को ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने स्टेडियम की दोनों पिचों का जायजा लिया। कानपुर टेस्ट के पहले और तीसरे दिन बारिश खेल में खलल डाल सकती है। चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम दो स्पिनरों और तीन पेसरों के साथ मैदान पर उतरी थी।

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया अगर तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरती है तो अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि कुलदीप यादव को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।

अभिषेक नायर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम कौन सी पिच का इस्तेमाल करने जा रही है। उनके मुताबिक दोनों ही पिचें बेहतरीन दिख रही हैं। नायर ने कहा कि कानपुर को बेहतरीन पिचों के लिए जाना जाता है लेकिन पिच पर मिलने वाले बाउंस का उन्हें कोई अंदाजा नहीं है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंडीशन कैसी हैं। नायर को गंभीर की देखरेख में के. एल. राहुल की टेस्ट किस्मत में बदलाव की उम्मीद है। भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था।