Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

IND vs AUS: गाबा में जोरदार बारिश, क्या भारत की उम्मीदों पर फिरेगा पानी?

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम इंडिया की लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे एंट्री करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 4-1 या 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन फिलहाल ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

दोनों टीमों को शनिवार (14 दिसंबर ) से ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर भिड़ना है. अगर ये टेस्ट बारिश में धुल जाता है तो फिर भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह और कठिन हो जाएगी. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए डे नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से पटखनी दी.

तो वहीं बुधवार को ब्रिस्बेन में भारी बारिश हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिस्बेन में बुधवार 75.8 मीटर बारिश हुई। ये फरवरी के बाद साल का सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन रहा। इसे बेमौसम बारिश माना जा रहा है। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या शनिवार से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले पर भी पानी फिर जाएगा। गाबा स्टेडियम भारत के लिए बहुत खास रहा है। इसी मैदान पर उन्होंने 2021 में ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ सीरीज जीती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्बेन टेस्ट पर बारिश का असर नहीं होगा। शनिवार को बारिश की केवल 20 प्रतिशत संभावना है वहीं बाकी के चारों दिन में ये केवल 30 प्रतिशत ही होगी। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद पिच पर जरूर असर होगा। गाबा में ओवरकास्ट कंडिशन में तेज गेदंबाजों को मदद मिलेगी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।