Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

IND vs AUS Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, रही बराबरी की टक्कर

IND vs AUS Day 1: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बनाने का काम किया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की। भारत ने तीसरे सेशन में सबसे अधिक चार विकेट झटके। स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस पहले दिन पिच पर नाबाद हैं। पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। 

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 रन है. स्टम्प्स के समय स्टीव स्मिथ 111 गेंद में 68 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला है. पैट कमिंस आठ रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टस 60, उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन 72 रन अर्धशतक जड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके. आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला. 

भारत को 2011 में मिली थी MCG पर आखिरी हार
भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी हार साल 2011 में मिली थी. साल 2020 में टीम इंडिया 8 विकेट से विजयी रही, उससे पहले भारत 2018 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 137 रनों से विजयी रहा था और 2014 में हुआ मैच ड्रॉ पर छूटा था. मगर 2011 में टीम इंडिया को 122 रनों से हार मिली थी. अब भारत 13 साल से ना हारने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाना चाहेगी.