Breaking News

पटना में हिरासत में लिए जाने के बाद गर्दनीबाग थाने से निकले खान सर- विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट     |   साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में बुरा हाल हो गया है. पहले दिन भारतीय टीम को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद से कुछ भी अच्छा नहीं रहा. पहली पारी में 104 रन पर टीम ढेर हुई और फिर 22 साल के बच्चे यशस्वी ने दमदार शतकीय पारी खेल बड़ी बढ़त को पक्का कर दिया. अब खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. वो जल्दी ही टीम इंडिया के पर्थ टेस्ट में जुड़ जाएंगे.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम के साथ जल्दी ही जुड़ेंगे. रोहित शर्मा को शनिवार (23 नवंबर) शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हाल ही में बेटे के पिता बने कप्तान साहब पत्नी रितिका सजदेह को गले लगाकर बाय कहते देखा गया. इस मुश्किल दौरे के लिए रितिका उनको बाय करने करने आई थी.