Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

IND vs AUS 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सीरीज बराबरी पर

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के द गाबा में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन मैच के पांचवें दिन टी-ब्रेक के बाद मुकाबला शुरू नहीं हो सका. बारिश और कम रौशनी को देखते हुए मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज में अभी भी 1-1 की बराबरी पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था. हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं स्मिथ ने 101 रन बनाए थे. एलेक्स कैरी ने 70 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके थे. वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए थे. आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया था.

भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 260 रन बनाए. इस दौरान ओपनर केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई. राहुल ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. जडेजा की इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. आकाश दीप ने अंत में 31 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.