भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए
हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी हरफनमौला खिलाड़ियों के वर्ग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट से पहले जनवरी में 907 अंक के साथ अब तक की सर्वोच्च आईसीसी रैंकिंग रेटिंग दर्ज करके इतिहास रचने वाले भारतीय गेंदबाज बुमराह 908 अंक के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 841 अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा 837 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के नोमान अली 761 अंकों के साथ मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं।
टेस्ट प्रारूप में शीर्ष-10 ऑलराउंडरों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ। 400 रेटिंग अंक के साथ रवींद्र जडेजा शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन दूसरे और बांग्लादेश के मेहदी हसन तीसरे नंबर पर हैं।
ICC Test Bowlers Ranking: गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार बुमराह
You may also like

जर्मनी ने FIH प्रो लीग में भारत को 4-1 से हराया.

WPL 2025: हेली मैथ्यूज ने GT को 120 पर रोकने का श्रेय MI के गेंदबाजों को दिया.

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश से टक्कर लेने को तैयार टीम इंडिया, किसका पलड़ा भारी.

PAK VS NZ: 'न्यूजीलैंड का ध्यान हाई स्कोर पर नहीं..', बोले टॉम लैथम.
