Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

ICC CT में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की तैयारियों पर एक नजर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है। पाकिस्तान 1996 के बाद से अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी 19 फरवरी से शुरू कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच होंगे जिसमें से भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। 

ऑस्ट्रेलिया ने चैपियंस ट्रॉफी को 2006 और 2009 में दो बार जीता है। लगातार दो खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है। हाल के तीन मुख्य आईसीसी टूर्नामेंटों में से ऑस्ट्रेलिया ने दो जीते हैं।  वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप।  हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए चैपियंस ट्रॉफी जीत पाना मुश्किल होगा क्योंकि इस बार ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। 

इंग्लैंड भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार के बाद चैपियंस ट्रॉफी में खेलेगा। ऐसे में इंग्लैंड को पिछले प्रदर्शन को भुलाकर एक बार फिर से शुरुआत करनी होगी।  इंग्लैंड के अति आक्रामक रवैये की वजह से पावर-प्ले के दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बीच के ओवरों में ज्यादा रन न बना पाने की वजह से वे मैच नहीं जीत पाए। अब चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को अपनी उन नीतियों पर अमल करना होगा, जिसे वे भारत के खिलाफ लागू नहीं कर पाए थे।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, उसके बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका ये खिताब अपने नाम नहीं कर पाया है हालांकि हालिया दिनों में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि दबाव में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने का जो टैग प्रोटियाज पर लगा हुआ है उससे वे कई बार फाइनल में जीत नहीं पाए हैं।

अफगानिस्तान की टीम ने नई टीमों में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।  हालांकि अफगानिस्तान पहली बार आईसीसी की वनडे प्रतियोगिता में भाग लेगा। अफगानिस्तान की टीम अक्सर एशियाई परिस्थितियों में लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं क्योंकि अफगानिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं।  अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत  उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करते हैं।