इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजी टीम ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया. ऋषभ पंत टू्र्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने उनको 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया. यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा होगा कि आखिर इस 27 करोड़ में से उनके हाथ कितना पैसा आएगा. ऋषभ पंत को टैक्स के रूप में कितनी रकम देनी होगी और अगर वो टूर्नामेंट के दौरान या उससे पहले चोटिल हो गए तो कितना नुकसान होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में खिलाड़ियों की बोली लगी और तीन साल का करार टीम के साथ हुआ. जितनी की बोली लगाकर फ्रेंचाईजी टीम ने खिलाड़ियों को खरीदा है वो उनको एक सीजन के लिए देना होगा. ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा लेकिन यह सारे पैसे उनको एक सीजन में नहीं मिलेंगे. इसमें से 8.1 करोड़ भारत सरकार टैक्स के रूप में वसूल करेगी. 18.9 करोड़ रुपये उनको आईपीएल टीम से सैलरी के रूप में मिलेगा.