Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

हाई-प्रेशर मैच में Rohit Sharma कैसे बन जाते हैं ‘कैप्टन कूल’?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने ये खिताब जीता। भारत को चैंपियन बनाने के बाद रोहित अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।

हाल ही में रोहित शर्मा को यूएसए में विंबलडन मैच को इंजॉय करते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने पोडकास्ट में उस वक्त की अपनी स्थिति बताई, जब भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीतने के लिए 30 गेंदों में 30 रन की दरकार थी।

दरअसल, रोहित शर्मा ने एक पोडकास्ट में कहा कि एक लीडर के लिए सबसे जरूरी होता है कि वह फ्रंट से लीड करें और अपने साथी खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण पेशकर सकें। मेरे लिए जरूरी है कि मैं ऐसा परफॉर्म करूं कि उससे बाकी खिलाड़ी भी मोटिवेट हो। ये सिर्फ उतना नहीं कि आप फील्ड में क्या कर रहे, बल्कि फील्ड के बाहर आपको हर स्थिति को अच्छे से संभालना पड़ता है।

'हिटमैन' ने आगे कहा कि मैं अपनी टीम को अपने परिवार और दोस्तों की तरह ही समझता हूं, क्योंकि जितना आप टीम को करीब से अपनाएंगे, उतना माहौल अच्छा रहेगा। आपकी टीम का हर एक प्लेयर मैच के नतीजे में बराबर का जिम्मेदार होता है। इसलिए आपको उन्हें घर जैसा माहौल देना पड़ता है, ताकि वह अपना बेस्ट कर सकें।