Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

'खेल पर उनकी सोच जबर्दस्त'- ऑस्ट्रेलियाई बॉलर स्टार्क ने गौतम गंभीर की तारीफ की

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच को लेकर भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर की स्ट्रेटेजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर को क्रिकेट की गहरी समझ है। वो टीम की जरूरतों को अहमियत देते हैं। वो टेक्निकल और फील्ड प्लेसमेंट में तालमेल बैठाना जानते हैं।

मिचेल स्टार्क ने 2024 की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम मेंटर गौतम गंभीर के साथ काम किया था। गंभीर के गाइडेंस में केकेआर ने सीजन में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और 10 साल के बाद खिताब जीता।

'स्टार स्पोर्ट्स' पर कोलकाता के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए मिचेल स्टार्क ने कहा, "खेल के बारे में उन्हें गहरी समझ है। वो हमेशा विरोधी टीम के बारे में सोचते हैं और गेंदबाजी के जरिए उसे कैसे आउट किया जाए या बल्लेबाजी से कैसे रन बनाए जाए। इस बारे में सोचते हैं।"

केकेआर ने साल 2024 की शुरुआत में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। लीग में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन नॉकआउट के दौरान मैच जीतने वाले स्पेल के साथ उन्होंने अपनी क्षमता का परिचय दिया।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा, "मैंने उनके साथ जो नौ हफ्ते बिताए, वो काफी शानदार रहे। टी20 सेटअप में, मुझे पता है कि उनमें कुछ अच्छी चीजें हैं।" बता दें, अगले महीने पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला होगा।