Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारत लौटे गौतम गंभीर, 'फैमिली इमरजेंसी' बताई जा रही वजह

IND vs ENG Test Series: बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर 'फैमिली इमरजेंसी' की वजह से शुक्रवार को भारत वापस लौट आए। सूत्र ने बताया कि गंभीर को अपनी मां की देखभाल के लिए वापस लौटना पड़ा। गौतम गंभीर की मां को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए यूके में है। सूत्र ने कहा, "हां। वो 'फैमिली इमरजेंसी' की वजह से भारत वापस आ गए हैं।"

गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट भारत और भारत ए के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय अंतर-टीम मैच के दौरान टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और कोचिंग स्टाफ उनकी मदद करेगा। अगर उनके घर पर सब कुछ ठीक रहा तो गौतम गंभीर एक हफ्ते के अंदर वापस इंग्लैंड लौट सकते हैं।