Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

IND vs NZ: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 22 साल का यह युवा करेगा डेब्यू

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है और अब तीसरे मैच में कमबैक करने के लिए अपनी पूरी जान लगा रही है। इस क्रम में टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक नवंबर से खेला जाएगा।

दिल्ली के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है, शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। वो दिल्ली के लिए राउंड चार के मैचों में नहीं खेल पाएंगे और मंगलवार शाम को मुंबई के लिए रवाना होंगे।

टेस्ट टीम में युवा तेज गेंदबाज का चयन भारत के घरेलू सर्किट में अच्छे खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन को दर्शाता है। पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज हारने से एक दिन पहले, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया था। राणा को दिल्ली की ओर से असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया है। 

अरुण जेटली स्टेडियम में राणा ने अपनी ऑलराउंडर क्षमता का परिचय देते हुए पांच विकेट लिए और बल्ले से शानदार 59 रनों की पारी खेली। उनके प्रयासों से दिल्ली ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की और एक महत्वपूर्ण बोनस अंक अर्जित किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो-शून्य से पिछड़ रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में जीत दर्ज करना चाहेगी।