Breaking News

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

ICC Ranking: ऑलराउंडरों की लिस्ट में फिर टॉप पर हार्दिक, तिलक ने भी लगाई लंबी छलांग

आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की चांदी हो गई है। स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या टी20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं उभरते स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा भी 69 पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये दूसरी बार है जब हार्दिक पांड्या ने टी20I ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार इस साल के आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के आखिर में टॉप पोजीशन हासिल की थी।

हार्दिक पांड्या आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे तिलक वर्मा ने दो शतक की मदद से 280 रन बनाकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 69 पायदान की लंबी छलांग लगाई है।

वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ऊपर पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वे भारत के टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर हैं।