Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

गुजरात टाइटन्स ने अनोखे अंदाज में मनाया कप्तान शुभमन गिल का जन्मदिन

गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद में शानदार तरीके से कप्तान शुभमन गिल का जन्मदिन मनाया। शहर में एक प्रोजेक्शन पर गिल की फोटो के साथ लिखा गया- 'गुजरात का दिल, शुभमन गिल'। इस अंदाज में गिल को शुभकामनाएं देने से उनके प्रशंसक भी उत्सुक नजर आए। लोेग रास्ते में रुक-रूक कर इसे निहारते और फोटो खींचते दिखे। टीम को उम्मीद है कि उनके कप्तान आगामी एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि भारत बुधवार से अपना अभियान शुरू करेगा। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सोमवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। गिल का जन्म 1999 में हुआ था।