डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के तत्वावधान में आयोजित 25वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में नोएडा विधायक पंकज सिंह की अध्यक्षता और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह के दौरान आयोजित स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता में जिले के पांच विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जानी-मानी कथक नृत्यांगना डॉ. हिमानी ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की।
-
प्रथम स्थान: बीजीएस विजयनाथन स्कूल
-
द्वितीय स्थान: मयूर स्कूल, नोएडा
-
तृतीय स्थान: एलन हाउस पब्लिक स्कूल
विधायक पंकज सिंह और नोएडा सीईओ डॉ. लोकेश एम ने विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले श्रीराम भारत स्कूल और अग्घापुर कंपोजिट स्कूल को भी सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
नौ विशिष्ट महिलाओं को 'नारी सम्मान'
समारोह में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली नौ प्रेरणादायी महिलाओं को ‘नारी सम्मान’ से नवाजा गया। उन्हें ट्रॉफी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। ये महिलाएं हैं:
-
शिखा चतुर्वेदी – चेयरपर्सन, दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन
-
नीना सागर – योगा इंस्ट्रक्टर
-
डॉ. अलंकृता मानवी – निदेशक, द फ्यूचर अहेड फाउंडेशन
-
मीनाक्षी त्यागी – निदेशक, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन
-
बिमलेश शर्मा – अध्यक्षा, विलेज केयर फाउंडेशन
-
ऋतु सिन्हा – अध्यक्षा, दीदी की रसोई
-
संजना कनोत्रा – अध्यक्षा, ए.ए.एस.एम. चैरिटेबल ट्रस्ट
-
रेखा शर्मा – अध्यक्षा, संकल्प इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट
-
नम्रता नारायण – फाउंडर, रामा फाउंडेशन एंड मैत्री एक परिचय
समारोह में शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच पर कैप्टन शशिकांत के माता-पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट (से.नि.) जे.पी. शर्मा व सुदेश शर्मा की उपस्थिति भावुक कर देने वाली रही। मुख्य अतिथि डॉ. लोकेश एम ने युवाओं को देश के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जब कोई फोर्स से जुड़ा व्यक्ति उनके पास कार्यवश आता है, तो वह उसे हमेशा सम्मानपूर्वक प्राथमिकता देते हैं।
विधायक पंकज सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, "आज के युवा नए भारत के निर्माता हैं। उन्हें भ्रष्टाचार, भूख, बेरोजगारी और रोग मुक्त भारत के निर्माण का सपना संजोना चाहिए – एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का।" उद्घाटन समारोह के अंत में विधायक पंकज सिंह और सीईओ लोकेश एम ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। क्रिकेट पिच पर जाकर पंकज सिंह ने गेंद पर जोरदार शॉट खेला और मैच का पहला टॉस कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
-
जितेंद्र शर्मा (दुर्गा बिल्डवेल)
-
राजीव शर्मा (एलेक्सर ग्रुप)
-
संजय डावर (बॉडी केयर)
-
नैवेद्य शर्मा (कार्यक्रम अध्यक्ष)
-
एडवोकेट अमित खेमका (कमिटी अध्यक्ष)
-
डॉ. नरेश शर्मा (अध्यक्ष, कामधेनु ट्रस्ट)
-
विपिन मल्हन (अध्यक्ष, एनईए)
-
योगेंद्र शर्मा (चेयरमैन, फ़ोनरवा)
पूरे आयोजन की सफलता में आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही। प्रमुख सदस्य:
-
सुभाष शर्मा (स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर)
-
अमन भारद्वाज (सचिव)
-
एम. एल. शर्मा (कोषाध्यक्ष)
-
शुभम भारद्वाज (सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर)
-
के. एल. तेजवानी (उपाध्यक्ष, डीसीए)
-
भूपेंद्र शर्मा (अध्यक्ष, एनपीडीए)
अन्य सदस्य: आजाद सिंह, अतुल गौड़, महेश द्विवेदी, आर.के. शर्मा, दीपक संखधार, जी.सी. शर्मा, सतनारायण गोयल, राजीव अग्रवाल, विजय भाटी, के.के. जैन, एस.के. सरीन, राकेश शर्मा, अनु खान, सुबोध सहाय, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, मुन्ना शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, चाचा हिंदुस्तानी सुभाष चंदेल, सुरेश शर्मा, प्रदीप वोहरा, एड. दुष्यंत तोमर, शिवा भारद्वाज, सुरेखा शर्मा, पारुल भारद्वाज, समीक्षा शर्मा, आदित्य भारद्वाज आदि। समापन पर कैप्टन शशिकांत शर्मा के भाई डॉ. और प्रोफेसर नरेश शर्मा ने सभी अतिथियों, नागरिकों और प्रतिभागियों का हृदय से आभार प्रकट किया।