Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का वानखेड़े स्टेडियम में भव्य समापन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी रविवार को अपने दौरे के दौरान मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। ट्रॉफी अपने टूर के दौरान चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले आठ देशों की यात्रा कर रही है। इस दौरान ट्रॉफी को करीब से देखना प्रशंसकों के लिए अनूठा अनुभव साबित हो रहा है।

इस ट्रॉफी ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मेन इन ब्लू इस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, "हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। किसी भी आईसीसी ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करना हमेशा एक सपना होता है और हम अपने साथ 150 करोड़ लोगों के एक और सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोग हमारे पीछे होंगे। हम ये जानते हैं इसलिए हम इस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।"