टी20 विश्व कप 2024 का 1 जून से आगाज होगा। इसका पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क में 5 जून को खेला जाएगा। आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर एक अच्छी खबर दी है। फैंस जल्द ही टीम इंडिया के मैच के साथ-साथ 6 मुकाबलों के लिए एक्स्ट्रा टिकट खरीद सकेंगे। इसकी बिक्री गुरुवार से शुरू हो जाएगी।
भारत का 5 जून को आयरलैंड से सामना होगा। इसके बाद 12 जून को यूनाइटेड स्टेट्स से सामना होगा। इन दोनों मैचों के एक्स्ट्रा टिकट खरीदे जा सकेंगे।