Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

ब्रहमपुत्र से क्लासरूम तक... गुवाहाटी की ऐतिहासिक जगहों पर पहुंची आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी

Assam: आईसीसी महिला विश्व कप की ट्रॉफी को यहां छह दिवसीय टूर पर शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कराया गया चूंकि गुवाहाटी में पहली बार विश्व कप के मैच हो रहे हैं। छह दिवसीय दौरा 31 अगस्त को शुरू हुआ जिसके तहत ट्रॉफी युद्ध स्मारक, नॉर्थबुक गेट, फैंसी बाजार घाट से नाव पर ब्रहमपुत्र नदी पर सूर्यास्त देखते हुए महाबाहु ब्रहमपुत्र नदी विरासत केंद्र पहुंची। इसके साथ ही छह स्कूलों में भी ट्रॉफी को ले जाया गया।

टूर्नामेंट में टिकट दर अब तक की न्यूनतम सौ रूपये से रखी गई है। दूसरे चरण की टिकटों की बिक्री भी मंगलवार से शुरू हो गई। अब यह ट्रॉफी विशाखापत्तनम जाएगी। टूर्नामेंट 30 सितंबर से दो नवंबर तक डी वाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए वीडीसीए स्टेडियम (विशाखानत्तनम) और आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो, श्रीलंका) में खेला जाएगा।