टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सरकारी आवास वर्षा पर आमंत्रित किया है.
चार खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सूर्या यादव शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी मुंबई से ही आते हैं. सीएम से मुलाकात के बाद ये चारों खिलाड़ी विधान भवन भी जाएंगे. जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा.