पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां शुक्रवार को अपने पुणे के फ्लैट में मृत मिलीं। उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माला अशोक अंकोला (77 वर्ष) का शव दोपहर के वक्त डेक्कन जिमखाना में प्रभात रोड पर स्थित उनके फ्लैट में मिला।
उन्होंने कहा कि जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला, तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी हुई। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन-वन) संदीप सिंह गिल ने कहा, ‘‘जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई। हालांकि, हम सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रहे हैं। "
सलिल अंकोला ने 1989 से 1997 के बीच एक टेस्ट मैच और 20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मध्यम तेज गेंदबाज अंकोला ने बाद में फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की मौत, पुणे के घर में मिला शव
You may also like
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का किया उद्घाटन, जर्मन चांसलर के साथ पतंगबाजी का उठाया लुत्फ.
त्रिशूर में 60 पार की दस महिलाओं का भरतनाट्यम डेब्यू, उम्र को दी मात, बनीं प्रेरणा.
हल्द्वानी में किसान आत्महत्या मामले पर सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश.
कंपनी से जुड़ा नहीं था डिलीवरी बॉय, हैदराबाद हादसे पर बोला जेप्टो.