Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

IND vs SL: फैंस को आई 2011 के फाइनल की याद, कोहली और रोहित से शतक की आस

मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 2011 विश्व कप फाइनल की अमिट यादें उत्साही भारतीय फैन के दिलो दिमाग में अब तक ताजा हैं। 12 साल बाद भारत और श्रीलंका की टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर आमने-सामने हैं। मुकाबले से पहले फैन ऐतिहासिक फाइनल में मिली जीत को याद कर रहे हैं।

बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचे भारतीय फैन को विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से शतकीय पारी की आस लगाए हैं।

भारतीय फैन श्रीलंका के साथ मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि मेन इन ब्ल्यू मैदान पर एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएंगे और टीम टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखने में कामयाब होगी।