बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैज़बॉल’ के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सोमवार को ये कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में बेहद सतर्क होकर खेलेगी। मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में हालांकि वे पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में ये जिम्मेदारी संभालेंगे।
मैकुलम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि ये दौरा मुश्किल होने वाला है क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी।’’
दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इसके बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज होगी जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। मैकुलम ने कहा कि ये शानदार और रोमांचक सीरीज होगी। हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और ये शानदार है।
भारत के खिलाफ सतर्क होकर खेलेगा इंग्लैंड: ब्रेंडन मैकुलम
You may also like
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए रो-को तैयार, ट्रेनिंग सेशन में की प्रैक्टिस.
अहमदाबाद में अडानी मैराथन का नौवां संस्करण होगा आयोजित, 24,000 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा.
'हम एक दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे', द. अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद बोले शुभमन गिल.
Jeet Pabari Suicide: पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के रिश्तेदार ने की खुदकुशी.