Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, सलामी बल्लेबाज बेन डकेट फिट घोषित

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट घोषित हो गए हैं। डकेट को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में बुधवार को आखिरी वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए ग्रोइन में चोट लगी थी। उनका स्कैन कराया गया, जिससे पता चला कि चोट गंभीर नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "बायें ग्रोइन की चोट के स्कैन से पुष्टि हो गई है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट फिट हैं और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हैं।"

इंग्लैंड को भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। इससे पहले टी20 सीरीज में उसे 1-4 से हार झेलनी पड़ी। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को पहला मैच 22 फरवरी को खेलना है। ईसीबी ने कहा, "इंग्लैंड टीम 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। उसे 22 फरवरी को लाहौर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलना है।"