Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

अच्छा खाओ और अच्छी नींद लो, ये हैं अवेश खान की कामयाबी का राज

अच्छा खाओ और अच्छी नींद लो। ये है क्रिकेटर अवेश खान की कामयाबी का राज। उन्हें इसका फायदा भी मिल रहा है। इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 15 मैच में 16 विकेट लिए। इनमें ज्यादातर फ्लैट डेक पर खेले गए थे। उनकी 9.81 की इकॉनमी रेट काबिल ए तारीफ है।  डेथ ओवर में उनके बॉल बैट्समेन के इरादों पर पानी फेर देते हैं।

अवेश ने कहा, "आप जितना ज्यादा सोचेंगे, क्रिकेट एक गोल घेरे की तरह है, आप इसे जितना छोटा रखेंगे, उतना बेहतर होगा। आप इस गोले का विस्तार करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा अंतराल मिलेंगे।" उन्होंने कहा, "इससे मेरी जिंदगी भी बदल गई और मेरे क्रिकेट पर भी असर पड़ा।"

27 साल के खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के रिजर्व खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल आईपीएल के बाद उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों का आकलन करने में मदद मिली।