Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

ENG vs WI: James Anderson को संन्‍यास के तुरंत बाद मिली नई जिम्‍मेदारी

इंग्‍लैंड के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। संन्‍यास के तुरंत बाद जेम्‍स एंडरसन को नई जिम्‍मेदारी मिल गई है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ शेष दो टेस्‍ट मैचों में जेम्‍स एंडरसन बतौर गेंदबाजी मेंटर इंग्लिश टीम से जुड़े हैं।

पता हो कि, इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट गुरुवार से नॉटिंघम में शुरू होगा। 41 साल के जेम्‍स एंडरसन अपने टेस्‍ट करियर का अंत जीत के साथ किया। एंडरसन ने 188 टेस्‍ट मैचों में 704 विकेट चटकाए। वह दुनिया में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। एंडरसन से ज्‍यादा दिवंगत शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ने विकेट लिए हैं।