जेम्स एंडरसन (James Anderson) अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. यह एंडरसन के करियर का आखिरी मैच है. अब उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में इतिहास रचते हुए बड़ा महारिकॉर्ड बना दिया है. एंडरसन ने जो रिकॉर्ड बनाया, उनसे पहले वैसा किसी तेज़ गेंदबाज़ ने नहीं किया.
दरअसल जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 40,000 से ज़्यादा गेंद फेंकने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी टेस्ट में 40,000 गेंदें फेंकने का आंकड़ा पार किया. अगर तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो एंडरसन के बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में सबसे ज़्यादा गेंदें फेंकने वाले पेसर हैं. ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 33,698 फेंकी.