Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा... विराट कोहली के संन्यास पर बोले सिराज

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पूर्व कप्तान कोहली को याद किया। सिराज ने 'इंस्टाग्राम' पर लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में आपके शानदार करियर के लिए बधाई। आपकी विरासत हमेशा रहेगी।" "आपने मेरे जैसे क्रिकेटरों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और अपनी उपलब्धियों और अपने व्यवहार से ऐसा करना जारी रखेंगे भैया।"

"आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा। हमेशा मेरा साथ देने और मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। आपको शुभकामनाएं। किंग @virat.kohli भैया।"

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टेस्ट टीम को बदलने के लिए अपने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के अपने साथी की तारीफ की। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, "विराट ने टेस्ट प्रारूप में जिस तरह से कप्तानी की, एक टीम के रूप में जिस तरह से हमने बदलाव किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है।"

"मुझे लगता है कि इसका कारण मैदान पर विराट का स्वभाव है। वो आक्रामक हैं, ये हम सभी जानते हैं और टेस्ट क्रिकेट में आपको कहीं न कहीं उस स्वभाव की जरूरत होती है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जो पांच दिनों तक चलता है।"