Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जन्मदिन पर भावुक पोस्ट लिख किया ऐलान

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने शनिवार को कंपिटीटिव क्रिकेट के सभी फॉर्म से रिटायरमेंट का ऐलान किया। दिनेश कार्तिक देश के लिए दो दशक तक खेले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद उनके रिटायरमेंट की संभावना थी।कार्तिक ने फैसले को आधिकारिक बनाने के लिए अपना 39 वां जन्मदिन चुना।

कार्तिक आईपीएल की शुरुआत के साथ उससे जुड़ने वाले चुनींदें लोगों में एक हैं। क्रिकेट फैन हमेशा उन्हें याद करेंगे। खास कर आरसीबी के साथ उनके खेल को, जहां उन्होंने अपने खेल को नए स्तर पर पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में 180 खेलों में देश की नुमाइंदगी की। उन्होंने एक टेस्ट सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी के साथ 3463 रन बनाए। 

दिनेश कार्तिक ने एक्स पर पोस्ट किया, "पिछले कुछ समय से खूब सोचने के बाद, मैंने कंपिटीटिव क्रिकेट से आगे बढ़ने का फैसला किया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं । मैं आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं।"