Breaking News

कोलकाता कांड के विरोध में TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दिया     |   हरियाणाः 'जो राम को लाएं हैं...' सिंगर कन्हैया मित्तल ज्वाइन करेंगे कांग्रेस     |   अमेरिका: केंचुकी हाईवे के पास गोलीबारी, कई लोग जख्मी     |   सुरक्षा एजेंसियों का मणिपुर में सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद     |   भारत ने सूखा प्रभावित अफ्रीकी देश मलावी को भेजे 1 हजार मीट्रिक टन चावल     |  

धर्मशाला बना देश का पहला 'हाइब्रिड पिच' वाला स्टेडियम, इसी पर खेले जाएंगे आईपीएल के मैच

Dharamshala: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी एचपीसीए का खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम अत्याधुनिक 'हाइब्रिड पिच' वाला देश का पहले स्टेडियम है, जिसे बीसीसीआई ने मान्यता दी है। भविष्य में यहां होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच इसी ट्रैक पर खेले जाएंगे।

नीदरलैंड की 'एसआईएसग्रास', एसआईएस पिच बनाने वाली कंपनियों के ग्रुप का हिस्सा है, जिसे पहली बार हाइब्रिड पिच बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईसीसी से टी20 और वनडे मैचों में हाइब्रिड पिचों का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलने के बाद एसआईएस ने भारत में कदम रखा है।

इंग्लिश क्रिकेट ग्राउंड्स में हाइब्रिड पिचें बनाने की सफलता के बाद, एसआईएस ने भारत में इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने का फैसला लिया। एसआईएसग्रास पिच बनाने के लिए यूनिवर्सल मशीन का इस्तेमाल इंग्लैंड के कई ग्राउंड पर किया गया है। इसमें लंदन का लॉर्ड्स और द ओवल, बर्मिंघम का एजबेस्टन, मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड और नॉटिंघम का ट्रेंट ब्रिज शामिल है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान धर्मशाला की पिच और आउटफील्ड सवालों के घेरे में आ गई थी। इसके बाद पूरे मैदान में जरूरी बदलाव किए गए थे।