Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

मोहम्मद शमी के समर्थन में आए देवबंदी उलेमा, ट्रोलिंग पर दिया ये बड़ा बयान

सहारनपुर: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी हाल ही में रमजान के दौरान एक मैच के दौरान जूस पीते नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कई लोगों ने उन पर यह कहते हुए सवाल उठाया कि एक मुसलमान होने के बावजूद उन्होंने रोज़ा क्यों नहीं रखा। इस तरह की आलोचनाओं और ट्रोलिंग के जवाब में अब प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा उनके समर्थन में सामने आए हैं।

देवबंदी उलेमा ने मोहम्मद शमी का बचाव करते हुए कहा कि किसी के रोज़ा रखने या न रखने का मामला पूरी तरह से उनके और अल्लाह के बीच का है। उन्होंने कहा कि अगर मोहम्मद शमी ने किसी मजबूरी या शरीयत के तहत दी गई रियायत की वजह से रोज़ा नहीं रखा है, तो वह गुनहगार नहीं माने जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम में किसी के अमल को देखने के बजाय अपने कर्मों को सुधारने की सीख दी गई है।

मौलाना ने ट्रोलर्स को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरों की धार्मिक आस्थाओं और व्यक्तिगत फैसलों को लेकर अनावश्यक बहस करने के बजाय, हर व्यक्ति को अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए। बिना सही जानकारी के किसी के बारे में गलत धारणा बनाना और आलोचना करना उचित नहीं है।