दिल्ली कैपिटल्स ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को सोमवार को उप-कप्तान नियुक्त किया।
दिल्ली की टीम ने इससे पहले शुक्रवार को भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था। डुप्लेसी ने फ्रेंचाइजी द्वारा यहां जारी किए गए वीडियो में कहा,‘‘ मैं बहुत उत्साहित हूं। दिल्ली की टीम शानदार है और खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं। निश्चित तौर पर मैं खुश और तैयार हूं।’’
ये 40 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल के पिछले तीन सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का कप्तान रहा। बेंगलुरू की टीम ने पिछले साल मेगा नीलामी से पहले उन्हें अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा था। दिल्ली की टीम ने डुप्लेसी को नीलामी में दो करोड रुपए में खरीदा था।
दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी को उप-कप्तान नियुक्त किया
You may also like

CSK vs PBKS: चेन्नई और पंजाब का मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

Rohit Sharma: 38 साल के हुए हिटमैन, जन्मदिन पर जानिए उनके सफर के बारे में.

IPL 2025: सुनील नरेन की फिरकी में फंसी दिल्ली, कोलकाता ने जीता मुकाबला.

मनु भाकर और कुसाले 'म्यूनिख विश्व कप' के लिए भारतीय टीम में शामिल, आठ जून से होगा शुरू.
