Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को हराया, प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

DC vs RR: आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स 20 रनों से हरा दिया। यह सीज़न में राजस्थान की तीसरी हार और दिल्ली की छठी जीत रही।

दिल्ली ने इस जीत के साथ राजस्थान को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने से रोक दिया। राजस्थान के पास 16 प्वाइंट्स मौजूद हैं। ऐसे में अगर टीम दिल्ली के खिलाफ मैच जीत जाती, तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाती है। 

आगे बढ़ते हुए बाकी टीमों की तरफ देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 12-12 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर है।