Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने थामा बीजेपी का दामन, बताई राजनीति में आने की वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 39 साल के जाधव राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और दूसरे कई नेताओं की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए।

बावनकुले ने कहा, "वो राज्य का दौरा करेंगे और युवाओं से मिलेंगे। वो महाराष्ट्र में बीजेपी की खेल शाखा को मजबूत करने में मदद करेंगे।" इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया कि जाधव को पार्टी में क्या भूमिका या जिम्मेदारी दी जाएगी।