Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने थामा बीजेपी का दामन, बताई राजनीति में आने की वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 39 साल के जाधव राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और दूसरे कई नेताओं की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए।

बावनकुले ने कहा, "वो राज्य का दौरा करेंगे और युवाओं से मिलेंगे। वो महाराष्ट्र में बीजेपी की खेल शाखा को मजबूत करने में मदद करेंगे।" इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया कि जाधव को पार्टी में क्या भूमिका या जिम्मेदारी दी जाएगी।