Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने थामा बीजेपी का दामन, बताई राजनीति में आने की वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 39 साल के जाधव राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और दूसरे कई नेताओं की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए।

बावनकुले ने कहा, "वो राज्य का दौरा करेंगे और युवाओं से मिलेंगे। वो महाराष्ट्र में बीजेपी की खेल शाखा को मजबूत करने में मदद करेंगे।" इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया कि जाधव को पार्टी में क्या भूमिका या जिम्मेदारी दी जाएगी।