Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

चैंपियंस ट्रॉफी: कराची में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला

आज अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये ग्रुप-बी का मुकाबला होगा जो पाकिस्तान के कराची में आयोजित होने वाला है। एक तरफ है दक्षिण अफ्रीकी टीम जो पिछले एक साल में हर प्रारूप में बेहद मजबूत नजर आई है, वहीं दूसरी तरफ है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जिसने पिछले विश्व कप में बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर दुनिया को चौंकाया था। 

पाकिस्तान के कराची में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीमें। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है और बड़े-बड़े आईसीसी इवेंट्स में उन्होंने दुनिया की दिग्गज टीमों को शिकस्त देकर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने के अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची है, वो लगातार लय में नजर आ रहे हैं और टीम भी मजबूत है। ऐसे में अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज का मैच रोमांचक होने वाला है। अफगानिस्तान वनडे टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है। जबकि दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की कप्तानी तेम्बा बावुमा कर रहे हैं। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में अफगानिस्तान ने भी कड़ी टक्कर दी है और 2 बार जीत दर्ज की। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 3 बार अफगानी टीम को शिकस्त दी है। उनके बीच अब तक सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए हैं और आज का मुकाबला भी न्यूट्रल वेन्यू यानी पाकिस्तान के कराची में होने जा रहा है। अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी बार वनडे मैच 22 सितंबर 2024 को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने एडेन मार्करम की नाबाद 69 रनों की पारी के दम पर 33 ओवर में 3 विकेट खोते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया था और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। आज दोनों टीमें तकरीबन 5 महीने बाद एक बार फिर आमने-सामने आने जा रही हैं।

आज जब अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-बी के मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी में अपना-अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी तो उनकी नजर सिर्फ और सिर्फ जीत पर होगी ताकि शुरुआत मजबूती के साथ की जाए। इनके बीच मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला है जहां की पिच बेहद सपाट है और यहां पर हमेशा से बल्लेबाज रनों का अंबार लगाते रहे हैं। हालांकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में जब इस मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ तो पिच का रुख थोड़ा बदला-बदला सा लगा। रन तो बने लेकिन साथ ही साथ मेजबान पाकिस्तान ने 160 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया जबकि वे 321 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। जब पाकिस्तान बैटिंग करने उतरी तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और स्पिनर ऐसा हावी हुए कि पूरी टीम 47.2 ओवर में ही 260 रन पर सिमट गई, नतीजतन न्यूजीलैंड 60 रन से जीत गया। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मुकाबले में दोनों पारियां मिलाकर कुल 500 रन से ऊपर का आंकड़ा जा सकता है, लेकिन गेंदबाजों को भी दरकिनार अब नहीं किया जाएगा। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 247 रन है, जबकि इस ग्राउंड का सर्वाधिक वनडे स्कोर 374 रन है जो भारत ने 2008 में अपने नाम किया था।