Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

इंग्लैंड की धरती पर कप्तान गिल का कमाल, तोड़ा गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड

Ind vs Eng: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को लंदन के द ओवल में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। 24 साल के इस खिलाड़ी ने एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के सुनील गावस्कर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

गिल को गावस्कर के 732 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 11 रनों की जरूरत थी। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79 की प्रतिष्ठित घरेलू सीरीज में ये रिकॉर्ड बनाया था। गिल ने अंतिम टेस्ट के सुबह के सत्र में ये उपलब्धि हासिल कर ली, जब इंग्लैंड के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद भारत के दो विकेट गिर चुके थे।

इस उपलब्धि के साथ, गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में सबसे आगे हैं और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है - जिन्होंने 2016/17 में इंग्लैंड के खिलाफ 655, 2017/18 में श्रीलंका के खिलाफ 610 और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 593 रन बनाए थे।