Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ अनुबंध पर दी सफाई, अश्विन के बयान के बाद हुआ था विवाद

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन के बीच में डेवाल्ड ब्रेविस के साथ अनुबंध पर शनिवार को सफाई दी। सीएसआर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की अनुबंध प्रक्रिया पूरी तरह लीग के नियमों के अनुरूप थी।

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर संकेत दिया था कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने ब्रेविस को ज्यादा रकम दिया था।अश्विन फिलहाल सीएसके के साथ हैं। उनके संकेत के बाद विवाद खड़ा हो गया।

आईपीएल के मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी खिलाड़ी के बदले दूसरे खिलाड़ी के साथ अनुबंध की रकम पहले खिलाड़ी की कीमत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सीएसके ने 18 अप्रैल को ब्रेविस के साथ अनुबंध किया तो उनका आधार मूल्य 75 लाख था। फ्रैंचाइजी ने उन्हें दो करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान किया।

तमिलनाडु के 26 साल के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को पिछले सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें गुम चोट लग गई। इस आधार पर सीएसके ने कहा कि ब्रेविस को आईपीएल 2025-27 के खिलाड़ी 'रिप्लेसमेंट प्लेयर्स' नियम के खंड 6.6 के मुताबिक साइन किया गया था।