Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

बुमराह का नाम डब्ल्यूटीसी रिकॉर्ड बुक में दर्ज, सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वे डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वे सेना देशों में डेढ़ सौ टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने 83 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 11वीं बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 10 बार पांच विकेट लिए थे। 

अब 31 साल के तेज गेंदबाज ने डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। दोनों अब डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में चोटी पर हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बुमराह के पांच विकेट की बदौलत भारत को मैच में मजबूती मिली है, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों की सूची में नए रिकॉर्ड जुड़ गए हैं।