Breaking News

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |   महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |  

हमारे लिए एशेज के बराबर, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ हाल ही में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 30 साल में पहली बार पांच टेस्ट मैचों की होने वाली है। उन्हें कहा कि ये उनकी टीम के लिए एशेज सीरीज के बराबर होगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में शुरू होने वाली मार्की सीरीज को 1991-92 सीजन के बाद पहली बार इस साल एक मैच के लिए बढ़ाया गया था।

मिचेल स्टार्क ने बताया, "अब पांच मैच होने की वजह से ये शायद एशेज सीरीज के बराबर है।" 2014-15 के बाद से, ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत नहीं पाया है। वहीं भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मिचेल स्टार्क क्लीन स्वीप का इरादा रखते हैं, खासकर जब ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का अहम हिस्सा है।

मिचेल स्टार्क ने कहा कि वे हमेशा घरेलू मैदान पर हर मैच जीतना चाहते हैं और वे जानते हैं कि भारत बहुत मजबूत टीम है।" अभी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे नंबर पर है। मिचेल स्टार्क अगले महीने व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं।