ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि भारत के खिलाफ हाल ही में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 30 साल में पहली बार पांच टेस्ट मैचों की होने वाली है। उन्हें कहा कि ये उनकी टीम के लिए एशेज सीरीज के बराबर होगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में शुरू होने वाली मार्की सीरीज को 1991-92 सीजन के बाद पहली बार इस साल एक मैच के लिए बढ़ाया गया था।
मिचेल स्टार्क ने बताया, "अब पांच मैच होने की वजह से ये शायद एशेज सीरीज के बराबर है।" 2014-15 के बाद से, ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत नहीं पाया है। वहीं भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मिचेल स्टार्क क्लीन स्वीप का इरादा रखते हैं, खासकर जब ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का अहम हिस्सा है।
मिचेल स्टार्क ने कहा कि वे हमेशा घरेलू मैदान पर हर मैच जीतना चाहते हैं और वे जानते हैं कि भारत बहुत मजबूत टीम है।" अभी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे नंबर पर है। मिचेल स्टार्क अगले महीने व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं।