IPL 2024: शुक्रवार को हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, लेकिन पैट कमिंस वाली टीम हैदराबाद के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हसरंगा बीच सीजन में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह पूरे सीजन के लिए बाहर हैं। बता दें कि आईपीएल में ये खिलाड़ी हैदराबाद से पहले बैंगलुरु की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, उन्होंने 26 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 35 विकेट हैं, जबकि उनका बेस्ट फिगर 18 रन देकर 5 विकेट हैं। इसी के साथ यह भी जान लें कि हैदराबाद का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 अप्रैल को खेला जाएगा।