Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

हैदराबाद को तगड़ा झटका, खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IPL 2024: शुक्रवार को हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, लेकिन पैट कमिंस वाली टीम हैदराबाद के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हसरंगा बीच सीजन में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह पूरे सीजन के लिए बाहर हैं। बता दें कि आईपीएल में ये खिलाड़ी हैदराबाद से पहले बैंगलुरु की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, उन्होंने 26 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 35 विकेट हैं, जबकि उनका बेस्ट फिगर 18 रन देकर 5 विकेट हैं। इसी के साथ यह भी जान  लें कि हैदराबाद का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 अप्रैल को खेला जाएगा।