Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

बड़ा सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी... वनडे कप्तान बनने पर बोले शुभमन गिल

IND vs WI: शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है। गिल ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और वे रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

उन्होंने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से कहा, "इसकी घोषणा टेस्ट मैच के दौरान की गई थी, लेकिन मुझे इसके बारे में थोड़ा पहले ही पता चल गया था। यह निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है और मैं इस प्रारूप में अपने देश का नेतृत्व करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं और पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता कि मैंने क्या हासिल किया है और टीम ने क्या हासिल किया है। मैं बस आगे देखना चाहता हूं और जो कुछ भी हमारे पास है उसे जीतना चाहता हूं।"