Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025: CSK और KKR के बीच कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर

तमिलनाडु में चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। इस बड़े मुकाबले में कुछ दिलचस्प खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। आइए जानते हैं किन तीन भिड़ंतों पर सबकी निगाहें रहेंगी:

शिवम दुबे बनाम सुनील नारायण 
सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे स्पिन के खिलाफ तेजी से रन बनाते हैं। लेकिन केकेआर के अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण के सामने उन्हें रन बनाने में परेशानी होती है। अब तक दुबे ने नारायण के खिलाफ 28 गेंदों पर सिर्फ 28 रन बनाए हैं और आउट भी नहीं हुए हैं। ये मुकाबला देखने लायक होगा।

डेवोन कॉनवे बनाम वरुण चक्रवर्ती 
सीएसके के ओपनर डेवोन कॉनवे की शुरुआत टीम के लिए अहम होती है। लेकिन केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ उन्हें दिक्कत होती है। वरुण ने कॉनवे को छह बार में दो बार आउट किया है और उनके खिलाफ कॉनवे की स्ट्राइक रेट सिर्फ 90 है। अगर वरुण जल्दी आ गए तो कॉनवे को संभलकर खेलना होगा।

क्विंटन डिकॉक बनाम खलील अहमद 
केकेआर के ओपनर क्विंटन डिकॉक अच्छी फॉर्म में हैं और हाल ही में अर्धशतक लगा चुके हैं। लेकिन सीएसके के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद नई गेंद से बहुत खतरनाक हैं। अगर डिकॉक शुरू के ओवरों में टिक गए, तो केकेआर को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।