Breaking News

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |   राजकोट: अमित शाह ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी     |   मोदी ने चुनाव में 'जहां झुग्गी, वहां मकान' का झूठा वादा किया?: केजरीवाल     |  

IPL 2025: खराब फील्डिंग बनी GT की हार की वजह, निराशा के साथ खत्म हुआ गिल की टीम का सफर

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स का अभियान शुक्रवार को खत्म हो गया। एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई ने जीटी को 20 रनों से हरा दिया। जीटी के लिए मध्य क्रम, कमजोर गेंदबाजी और खराब फील्डिंग की समस्या पूरे आईपीएल में बनी रही।

पूरे सीजन में जीटी के टॉप थ्री बल्लेबाज साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन सबसे अहम मैच में सुदर्शन का बल्ला तो चला लेकिन कप्तान गिल केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर इस मैच में नहीं खेले थे।

राहुल तेवतिया और शेरफेन रदरफोर्ड फिनिशर के तौर पर असर छोड़ने में ज्यादा सफल नहीं हो पाए। पूरे टूर्नामेंट में ऊंचे स्ट्राइक रेट के बावजूद, उनके पास लगातार बल्लेबाजी करने का समय नहीं था। अहम मुकाबले में भी ये दोनों टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। मिडिल ऑर्डर के एक और बल्लेबाज शाहरुख खान का पूरे सत्र में प्रभाव सीमित रहा और उनके नाम सिर्फ एक उल्लेखनीय पारी दर्ज हुई।

एलिमिनेटर में एक और प्रयोग के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया। उन्होंने 24 गेंदों पर 48 रन बनाकर प्रभावित किया, लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर में गहराई की कमी जीटी की एक बड़ी कमजोरी बनी रही। पहले से ही बल्लेबाजों की समस्या  से जूझ रही जीटी को गेंदबाजों की समस्या से भी जूझना पड़ा। आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद खेले गए तीन मैचों में जीटी के गेंदबाजों ने 664 रन दिए। इनमें से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।
 
एलिमिनेटर में जीटी के खिलाफ एमआई ने 228 रन बनाए। खराब फील्डिंग ने परेशानी को और बढ़ा दिया। इसमें रोहित शर्मा के दो और सूर्यकुमार यादव का एक कैच छूटा। रोहित ने 81 रन बनाकर टीम को संभाला। पूरे सीजन के दौरान कई चीजें सही करने के बावजूद, गुजरात टाइटन्स को खराब कैचिंग, खराब गेंदबाजी फॉर्म और विश्वसनीय मध्यक्रम की गहराई की कमी वाली बल्लेबाजी लाइनअप के कारण हार का सामना करना पड़ा। इन सभी कमियों ने मिलकर जीटी की खिताब जीतने की उम्मीदों को खाक कर दिया।