T20 World Cup 2024: बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2024 से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान ने चार ग्रुप मैच खेले थे. इस दौरान दो मैच जीते और दो में हार का सामना किया. पाकिस्तान के परफॉर्मेंस को लेकर टीम की और कप्तान की काफी आलोचना हो रही है.
इस बीच बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.
टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था. धोनी ने इस टूर्नामेंट में कुल 529 रन बनाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड बाबर के नाम हो गया है.