Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

ICC CT 2025: पाकिस्तान की इस जोड़ी पर रहेगी टीम इंडिया की नजर, करना होगा खास प्लान तैयार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को हाईवोल्टेज मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टक्कर होगी। खुद को तैयार करने में जुटी टीम इंडिया के रडार पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की मजबूत बल्लेबाजी जोड़ी है। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच दुबई में आखिरी बार भिड़ंत 2021 टी20 विश्व कप में हुई थी। उस मैच में पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत के हीरो बाबर और रिजवान ही थे।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए भारत की तरफ से पेश किए गए 152 रनों के लक्ष्य को इतने ही रनों की साझेदारी निभाकर बौना साबित कर दिया था। बाबर 68 रन और रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

हालांकि ये इकलौता मौका नहीं था जब इन दोनों बल्लेबाजों ने मजबूत साझेदारी की। अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच 2023 वनडे विश्व कप कप मैच में दोनों ने एक बार फिर कमाल दिखाया। बाबर ने अर्धशतक बनाया, जबकि रिजवान ने अहम 49 रनों की पारी खेली।

अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया को अहसास है कि बाबर और रिजवान मैदान पर किस तरह मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। ऐसे में इस जोड़ी को रोकने का प्लान भी तैयार हो रहा होगा क्योंकि एक और बड़ी साझेदारी का जोखिम भारतीय टीम नहीं उठाना चाहेगी।