Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

बीजीटी 2024-25: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये गेंदबाज हुआ बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले से पहले जोरदार झटका लगा है. पर्थ टेस्ट में हार के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. साइड स्ट्रेन के कारण वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. 33 साल के हेजलवुड एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को शुरुआती XI में शामिल किया जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोस हेजलवुड के दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर बयान जारी किया है. घरेलू टीम ने अनकैप्ड जोड़ी सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया है. “जोश हेजलवुड साइड इंजरी के कारण डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड पेस जोड़ी को टीम में शामिल किया है. जोश हेजलवुड को साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, और दो अनकैप्ड गेंदबाजों को कवर के रूप में बुलाया गया है सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट दोनों को भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है”