Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

बीसीसीआई सचिव ने रोहित शर्मा पर 'ओछी' टिप्पणी के लिए कांग्रेस प्रवक्ता को फटकार लगाई

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को आड़े हाथों लेते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को कहा कि ऐसे में जबकि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेल रही है, एक जिम्मेदार व्यक्ति का इस तरह का ‘ओछा’ बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में दुबई में मंगलवार को आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी।

सैकिया ने कहा, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा ओछा बयान दे रहा है, जब टीम इतना अहम आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है। इससे व्यक्ति या टीम का मनोबल गिर सकता है।"  "सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और नतीजे सामने हैं। उम्मीद है कि लोग प्रचार पाने के लिए राष्ट्रहित को ताक पर रखकर इस तरह की ओछी बयानबाजी से बाज आएंगे"

शमा मोहम्मद ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया में बवाल खड़ा कर दिया । कांग्रेस ने स्वीकार किया कि उन्होंने मर्यादा का उल्लंघन किया है और पार्टी ने उनसे पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहा। बाद में शमा मोहम्मद ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "रोहित एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं।" उन्होंने ये भी कहा था, "उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! ... और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।"

भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी भी रोहित को लेकर की गई टिप्पणियों से खुश नहीं है। दोशी ने कहा, "लोगों को अपनी राय रखने की अनुमति है, लेकिन उन्हें प्रसारित कर बढ़ावा देना भी ठीक नहीं है। इसलिए लोग ऐसी राय अपने पास ही रहने दें।" भारत के लिए 1979 से 1983 तक 33 टेस्ट और 15 वनडे खेलने वाले दोशी ने कहा, "रोहित कोई क्लासिकल, एथलेटिक, युवा, आधुनिक क्रिकेटर नहीं है, लेकिन वे प्रतिभावान खिलाड़ी है और वे जो करते है उसके लिए वे बहुत फिट है।" कई क्रिकेटर जिम के लिए फिट दिखते हैं, लेकिन क्रिकेट के लिए फिट नहीं होते। मैं समझता हूं कि किसी क्रिकेटर को क्रिकेट के लिए फिट होना चाहिए। ये जरूरी नहीं है कि वे जिम के लिए फिट हो। जिम की फिटनेस से बहुत सारी चोटें लग रही हैं, जो पहले नहीं थीं।"