भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बेंगलुरू में नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के उद्घाटन की घोषणा की। इस विश्व स्तरीय सुविधा को अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहा जाएगा। 40 एकड़ में फैले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट प्रतिभाओं को विकसित करने और खेल साइंस को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल तीन मैदान और 86 पिच हैं, जिनमें इनडोर और आउटडोर दोनों एरिया शामिल हैं। बीसीसीआई का ये सेंटर भारत में खेल ट्रेनिंग और विकास में क्रांति लाने के लिए तैयार है।
बीसीसीआई ने बेंगलुरू में क्रिकेट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया
You may also like
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा स्थगित, होने थे तीन वनडे और तीन टी-20 मैच.
शुभमन गिल के समर्थन में आए भुवनेश्वर कुमार, पहले टेस्ट से उठे पिच के विवाद को भी नकारा.
मनु भाकर ने की डेफ ओलंपिक निशानेबाजी पदक विजेताओं की सराहना, कहा- वे सभी के लिए प्रेरणा.
ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम पर जुर्माना.