Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले- मेरे मन में उनके लिए पूरा सम्मान

विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नेथन लायन उनका काफी सम्मान करते हैं।लियोन का कहना है कि वो ऐसे चैम्पियन हैं जिन्हें कभी नकारा नहीं जा सकता। कोहली ने पिछले कुछ महीने में बड़ी पारी नहीं खेली है । पिछली 60 टेस्ट पारियों में वो सिर्फ दो शतक और 11 अर्धशतक लगा सके हैं । 

इस साल छह टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 22.72 रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में वो 93 रन ही बना सके। लेकिन लायन इस बात से वाकिफ हैं कि कोहली शुक्रवार से यहां शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ भी कर सकते हैं।

लायन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘उसका पूरा रिकॉर्ड देखिये। आप चैम्पियंस को नकार नहीं सकते। मेरे मन में उनके लिए पूरा सम्मान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें आउट करना चाहता हूं लेकिन ये मुश्किल होगा । इतनी बार उनके खिलाफ खेलना शानदार रहा है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया के लिये 129 टेस्ट में 530 विकेट ले चुके छत्तीस साल के आफ स्पिनर ने कहा, ‘‘वो और स्मिथी (स्टीव स्मिथ) पिछले दशक के आखिरी दौर के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं।’’ 

लायन ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के उन चार खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने 2014-15 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कामयाबी पाई थी। भारत ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन टीम न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला 0-3 से हारकर यहां आई है।