Breaking News

उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25-26 अप्रैल को प्रस्तावित अपनी लद्दाख यात्रा रद्द की     |  

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को कहा- 'जोकर', सैम कोंस्टास घटना पर स्टार बल्लेबाज का किया अपमान

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान सैम कोंस्टस से हुई टक्कर ने कोहली को चर्चा में ला दिया है। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें 'जोकर कोहली' और 'रोने वाला बच्चा' कहकर अपमानित किया।

आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए। दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।

टक्कर के अगले दिन ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने कोहली पर तीखा हमला किया और उन्हें 'क्लाउन कोहली' कहा। लेख में लिखा गया, "भारतीय खिलाड़ी ने टीनएज डेब्यू खिलाड़ी पर गलत तरीके से टक्कर मारकर खेल भावना का अपमान किया।"