Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

Noida: पहले सेमीफाइनल में एस्टर स्कूल ने नोएडा वॉरियर्स को हराया, अर्जुन भारद्वाज बने मैन ऑफ द मैच

Noida: 25 वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को खेले गए रोमांचक पहले सेमीफाइनल मैच में एस्टर स्कूल ने नोएडा वॉरियर्स को 7 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21A के मैदान पर खेला गया।

टॉस नोएडा वॉरियर्स ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्टर स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में 172/09 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अर्जुन भारद्वाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 63 रन बनाए, वहीं अनिकेत सिंह ने 23 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा वॉरियर्स की टीम ने पूरे दमखम से बल्लेबाजी की लेकिन अंत तक वे लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई और निर्धारित ओवरों में 165/6 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सिद्धार्थ जून ने 16 गेंदों पर 35 रन की तेज़ पारी खेली, जबकि तरुण बिष्ट ने नाबाद 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। एस्टर स्कूल की ओर से गेंदबाजी में कनिष्क भाटी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए और स्पर्श जैन ने 3 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट झटके।

मैच का परिणाम एस्टर स्कूल के पक्ष में गया और उन्होंने यह मुकाबला 7 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अर्जुन भारद्वाज को चुना गया, जबकि फाइटर ऑफ़ द मैच का खिताब तरुण बिष्ट को मिला। इस जीत के साथ एस्टर स्कूल अब टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है और खिताब जीतने के लिए अब मात्र एक कदम दूर है।